नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ राज्य को खेल के क्षेत्र में प्रमोट करने के लिए भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री किरेन रिजुजू से दिल्ली स्थित निज निवास में मुलाकात हुई। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सीनियर पर्वतारोही और राज्य के इकलौते एवरेस्ट पर्वतारोही राहुल गुप्ता माउंटेन मैन, आशीष मेहरा (मैनेजर, राहुल गुप्ता), व डॉ जतिन चैधरी (सेलेब्रिटीज व स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट) भी शामिल थे। जिस में चर्चा का विषय छत्तीसगढ़ में खेल व खिलाड़ियों का सम्पूर्ण विकास था। खेल मंत्री रिजुजू द्वारा आश्वासन दिया गया की छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता, एडवेंचर स्पोर्ट्स को राज्य में पहचान दिलाने की वजह से जाने जाते है। साथ ही साथ कई खेल संघ के साथ नेशनल लेवल पर एडवाइजर व मेंबर भी है, जिसमें वे मुख्यतः गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया, पैरा-ओलिम्पिक, एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन इत्यादि से जुड़े है।