रायपुर। पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री छत्तीसगढ़ चैप्टर तथा टीम पिनाकल एक्वा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 31 अगस्त, मंगलवार को “मैजिक वॉटर: केंगेन वॉटर के हीलिंग गुण और स्वास्थ्य लाभ” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम वेबिनार के रूप में आयोजित किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना से सौभाग्यवश असंक्रमित रहे तथा स्वास्थ्य लाभ कर रहे लोगों में जो महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया वह था इम्युनिटी का स्तर सही होना। इस तरह व्यवस्थित खान पान एवं शुद्ध पेयजल का महत्त्व दुनिया ने जाना। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर पीएचडी चैम्बर द्वारा टीम पिनेकल एक्वा के साथ संयुक्त रूप से इस वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार का मुख्य उदेश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। वेबिनार में टीम पिनाकल एक्वा के प्रतिनिधि श्री विमल त्रिवेदी ने केंगेन वॉटर के हीलिंग गुण और स्वास्थ्य लाभ पर पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। श्री त्रिवेदी ने प्रश्नकाल में केंगेन वॉटर से जुड़े मिथकों तथा धारणाओं के सम्बन्ध में सभी उपस्थित श्रोताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। वेबिनार में दी गयी जानकारी का भारत भर से जुड़े 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लाभ लिया। वेबिनार के प्रारम्भ में पीएचडी चैम्बर, नै दिल्ली से श्री सेक्रेटरी श्री अजय बंसल ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा वेबिनार के अंत में पीएचडी चैम्बर छत्तीसगढ़ चैप्टर से श्री ज्ञानेंद्र पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
वेबिनार में पीएचडी चैम्बर छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री शशांक रस्तोगी। पीएचडी चैम्बर मुख्यालय से सेक्रेटरी श्री अजय बंसल, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री सुयश शुक्ल जी, पीएचडी चैम्बर मध्यप्रदेश चैप्टर के श्री अनरुद्ध दुबे, छत्तीसगढ़ चैप्टर से श्री सुमित दुबे एवं श्री ज्ञानेंद्र पांडेय तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।